इमरती देवी पर अपमानजनक बयान देने के लिए कमलनाथ को नोटिस

Last Updated 19 Oct 2020 05:49:29 PM IST

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्यप्रदेश में डाबरा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार इमरती देवी पर अपमानजनक बयान के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को नोटिस जारी किया है।


कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने श्री कमलनाथ के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इस संबंध में चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता कमलनाथ का एक महिला उम्मीदवार के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना महिलाओं का अपमान है। आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री से इस संबंध में स्पष्टीकरण देने को भी कहा है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि श्री कमलाथ का बयान गैरजिम्मेदाराना और असम्मानजनक है।
       
इस बीच केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने श्री कमलनाथ के बयान की निंदा की और कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठायें। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं समझती कि गांधी परिवार एक महिला के खिलाफ अपमानजनक बयान के लिए श्री कमलनाथ के विरुद्ध कदम उठायेगा। यह कमलनाथ हों या दिग्विजय सिंह, ये वे लोग हैं जिनके कारण गांधी परिवार के ‘घर का चूल्हा जलता है’।’’ श्रीमती ईरानी ने कहा कि एक महिला राजनेता के खिलाफ श्री कमलनाथ का अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं समझ पा रही है हूं कि इस पर गांधी परिवार चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। ’’
       
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी श्री कमलनाथ के बयान की निंदा की। उन्होंने  कहा, ‘‘श्री कमलनाथ जी द्वारा दिया गया महिला विरोधी बयान घोर आपत्तिजनक है, दलित वर्ग की एक महिला नेता को उन्होंने जिन शब्दों का उपयोग करके अपमानित करने का प्रयत्न किया, यह कांग्रेस की दलित विरोधी और महिला विरोधी चरिा का प्रकटीकरण है। मैं इस बयान की घोर शब्दों में निंदा करता हूँ।’’
         
कांग्रेस से भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्री कमलनाथ के बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘‘आज देखो किन शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है,मेरे और आपके परिवार के लिए इमरती देवी जी के लिए, दलित समाज जो जमीन से जुड़ी हुई महिला है, जो मेहनत करके सरपंच से लेकर विधायक बनी।  उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना आपत्तिजनक है ।’’
 
श्रीमती इमरती देवी मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री है। पिछले दिनों एक जनसभा में श्री कमलनाथ ने उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment