कानपुर एनकाउंटर: शहडोल से विकास दुबे के साले को ले गई यूपी की एसटीएफ
Last Updated 08 Jul 2020 09:45:20 AM IST
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिस जवानों की हत्या करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में एसटीएफ जगह-जगह दबिश दे रही है।
![]() हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (फाइल फोटो) |
इसी क्रम में एसटीएफ के दल ने मध्य प्रदेश के शहडोल से विकास के साले ज्ञानेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई है।
शहडोल के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया है कि उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने विकास के साले ज्ञानेंद्र से पूछताछ की बात कही। इस पर पुलिस ने ज्ञानेंद्र को रात को ही थाने बुला लिया था। बुधवार की सुबह एसटीएफ ज्ञानेंद्र को अपने साथ ले गई है।
पुलिस अधीक्षक शुक्ला के अनुसार ज्ञानेंद्र पिछले 15 साल से शहडोल में ही रह रहा है। एसटीएफ को उससे कुछ जानकारी हासिल होने की संभावना है उसकी के मद्देनजर एसटीएफ टीम उसे अपने साथ ले गई है।
| Tweet![]() |