मध्य प्रदेश में बिजली कर्मियों की उपस्थिति सेल्फी से दर्ज होगी

Last Updated 17 Jun 2020 11:07:06 AM IST

मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी अब अपनी उपस्थिति सेल्फी से दर्ज करा सकेंगे। अब तक कर्मचारी बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं।




(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोरोना संक्रमण के चलते यह बदलाव किया गया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिये कंपनी में प्रचलित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सेल्फी आधारित उपस्थिति प्रणाली लागू की जा रही है।

बताया गया है कि इस प्रणाली में उपस्थिति दर्ज करने के लिये कार्मिक को अपने कार्यालय में निर्धारित शिफ्ट और समय पर उपस्थित होकर अपने स्वयं के मोबाईल से कंपनी के 'प्रयास ऐप' को खोलकर सेल्फी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

इसके साथ ही कार्यालय छोड़ते समय भी समान प्रक्रिया का पालन करना होगा।

कर्मचारियों को ऐसे स्थान से सेल्फी लेनी होगी जहां से उनके बैठने का स्थान अथवा कार्य करने का स्थान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हो।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment