मप्र में कोरोना के 192 नए मरीज, कुल 7645, अब तक 334 मौतें

Last Updated 29 May 2020 11:55:43 PM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 192 का इजाफा हुआ है। अब मरीजों की संख्या 7645 हो गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 334 तक पहुंच गया है।


मप्र में कोरोना के 192 नए मरीज

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में मरीजों की कुल संख्या 7453 से बढ़कर 7645 हो गई। इंदौर में 84 नए मरीज आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 3344 हो गई है। वहीं भोपाल में मरीजों की संख्या 1395 हो गई है। इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 658 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत होने से मरने वाले मरीजों की संख्या 334 हो गई है। अब तक इंदौर में 126, भोपाल में 54, उज्जैन में 55 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक कुल 4269 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें इंदौर में 1673 और भोपाल में 903 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment