मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

Last Updated 20 Mar 2020 03:00:37 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के पद से अपना इस्तीफा प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को सौंप दिया है।


कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)

राजभवन सूत्रों ने बताया, ‘‘कमलनाथ ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है।’’

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति को शक्ति परीक्षण के लिये शुक्रवार को सदन का विशेष सत्र बुलाये जाने और यह प्रक्रिया शाम पांच बजे तक पूरी करने के निर्देश दिये जाने के बाद कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से बचने के लिए यह इस्तीफा दिया है।     

शक्ति परीक्षण के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार दोपहर दो बजे बुलाई गई थी, लेकिन कमलनाथ ने इससे करीब 40 मिनट पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 

मालूम हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के 11 मार्च को विधायक के पद से अपना त्यागपत्र देने से सियासी संकट पैदा हुआ। इनमें से छह के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत कर लिये थे, जबकि 16 बागी विधायकों के इस्तीफे कल देर रात को मंजूर हुए थे। इससे कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई थी। ये सभी विधायक वर्तमान में बेंगलुरू में ठहरे हुए हैं।

 

भाषा
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment