Coronavirus: भोपाल में एक परिवार में कोरोना के 3 संदिग्ध मरीज

Last Updated 05 Feb 2020 12:55:40 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।




स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, "भोपाल का एक परिवार पिछले दिनों ही चीन से लौटा है। यह परिवार चीन घूमने गया था, इस परिवार के तीन सदस्य खांसी, गले में खरास और बुखार के लक्षण पाए जाने पर स्वयं एम्स अपना परीक्षण कराने पहुंचे। उन्हें एम्स के एक अलग वॉर्ड में रखा गया है, साथ ही उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।"

मालूम हो कि, राज्य में पिछले दिनों उज्जैन सहित अन्य स्थानों पर संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, उनके नमूने जांच के लिए पुणे भेजे गए है।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और आम लोगों को जुकाम, बुखार आदि होने पर अस्पताल जाकर परीक्षण कराना चाहिए, मगर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment