ऐसिड की खुले में बिक्री पर नियंत्रण जरूरी: कमलनाथ

Last Updated 16 Jan 2020 03:41:00 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रदेश में ऐसिड की खुले में बिक्री पर नियंत्रण और अंकुश लगाना बेहद जरूरी है, इसके लिये प्रदेश भर में एक अभियान चलाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओं की रोकथाम के लिए यह क़दम बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं क़तई बर्दाश्त नहीं, ऐसी घटनाओं में जिम्मेदारी भी तय होगी। ऐसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता, नृशंसता की परिचायक हैं, इन पर रोक जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सिर्फ ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म को टैक्स फ्री करना ही काफ़ी नहीं, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता से लेकर कड़े क़दम उठाये जाने की आवश्यकता बेहद जरूरी, ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिले। यह भी हम सुनिश्चित करेंगे।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment