मध्य प्रदेश: हनीट्रैप का खुलासा, 5 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

Last Updated 19 Sep 2019 11:59:52 AM IST

मध्य प्रदेश की भोपाल और इंदौर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर एक हाईप्रोफाइल हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के प्रकरण में पांच महिलाओं को हिरासत में लिया है।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीते दिनों इंदौर के एक शासकीय अधिकारी की शिकायत पर यहां पलासिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।

पीड़ित अधिकारी ने आरोप लगाया था कि भोपाल निवासी एक महिला ने उसका अंतरंग वीडियो बनाया है और अब वह रुपयों की मांग कर रही है। इस पर कल भोपाल के गोविंदपुरा, कमला नगर और अयोध्या नगर के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है।

सूत्रों के अनुसार इसी क्रम में इंदौर पुलिस ने इंदौर में भी आज दो जगह दबिश देकर दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों का दावा है महिलाओं से पूछताछ में कई हाईप्रोफाइल मामलों का खुलासा हो सकता है।

पुलिस अधिकारी हिरासत में ली गयी महिलाओं से लगातार गहन पूछताछ कर रहे हैं।

 

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment