मध्यप्रदेश: शिवपुरी में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन

Last Updated 10 Jul 2019 11:30:33 AM IST

मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा है।


सूत्रों के अनुसार चार दिन पूर्व स्मैक के अत्यधिक सेवन के चलते 19 वर्षीय युवती शिवानी शर्मा की मृत्यु हो जाने के बाद पूरे शहर में नशे के सौदागरों के विरुद्ध आक्रोश है।

इसके चलते राजनीतिक दलों और विभिन्न समाजसेवियों द्वारा कल शाम तक जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया गया तथा प्रदर्शन कर नशीले पदार्थ के सौदागरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की  मांग की गयी।

ज्ञापन देते समय समाजसेवियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पत्रकारों से कहा कि "शिवपुरी जिले की सीमाएं राजस्थान और उत्तर प्रदेश से लगी हैं तथा यह शहर स्मैक आदि नशे की खपत वाला एक प्रमुख शहर बन गया है। नशे के सौदागरों द्वारा विशेष रूप से युवा वर्ग को नशे की लत लगा कर बर्बाद किया जा रहा है तथा एक अनुमान के अनुसार लाखों रुपए रोज का कारोबार इन अवैध सौदागरों द्वारा किया जा रहा है।"


वार्ता
शिवपुरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment