कलेक्टर को पिट्ठू कहने के बयान के तूल पकड़ने पर शिवराज ने दी सफाई

Last Updated 25 Apr 2019 04:02:11 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति न दिए जाने पर जिलाधिकारी को पिट्ठू कहा था। इस बयान के तूल पकड़ने पर गुरुवार को शिवराज ने सफाई दी है।


शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

चौहान बुधवार को छिंदवाड़ा जिले के चौरई कस्बे में जनसभा को संबोधित करने गए थे, जहां से उनके हेलिकॉप्टर को जिला प्रशासन के निर्देश पर पांच बजे से पहले रवाना कर दिया गया। इस पर चौहान ने सड़क मार्ग का सहारा लिया।

इस मौके पर चौहान ने प्रशासन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के दवाब में काम करने का आरोप लगाते हुए धमकी दी थी, "ए पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा।"

शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस ने चुनाव आयेाग से शिकायत करने का फैसला किया है, साथ ही उन पर प्रशासन को धमकाने का आरोप लगाया है।

वहीं, चौहान ने गुरुवार को कहा, उनकी सभाओं को प्रभावित करने के लिए जिलाधिकारी ने उन्हें हेलिकॉप्टर का उपयोग नहीं करने दिया। शाम पांच बजे के बाद हेलिकॉप्टर का उपयोग करने से रोका गया। इस मामले पर भाजपा ने चुनाव आयोग से जिलाधिकारी की शिकायत की है।
 

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment