मप्र में भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के आदेश

Last Updated 19 Dec 2018 07:56:17 AM IST

मध्य प्रदेश में शिवराज राज के दौरान प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (पूर्व के व्यापमं) द्वारा ली गई चतुर्थ समूह के असिस्टेंट ग्रेड तृतीय की परीक्षा में धांधली के आरोपों की मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच कराने के आदेश दिए।




मुख्यमंत्री कमलनाथ (file photo)

बेरोजगार सेना के प्रमुख अक्षय हुंका ने मंगलवार को बताया, जुलाई में हुई चतुर्थ समूह के असिस्टेंट ग्रेड तीन की परीक्षा संदेह के घेरे में है। परीक्षा के 10 टॉपर में से कई लोग पिछली परीक्षाओं में 40 प्रतिशत अंक भी प्राप्त नहीं कर सके थे और इस परीक्षा में उन्हें 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

यह साफ तौर पर बड़े घोटाले की तरफ इशारा करता है। हुंका के अनुसार, इस घोटाले की जांच को लेकर युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला। कमलनाथ ने इस परीक्षा की जांच कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षार्थी इस घोटाले की एसआईटी जांच की मांग को लेकर मंगलवार सुबह चिनार पार्क में बड़ी संख्या में एकत्र हुए।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment