छतरपुर में चार बागी प्रत्याशी सहित तेरह कांग्रेस नेता पार्टी से निष्कासित

Last Updated 22 Nov 2018 10:43:17 AM IST

कांग्रेस से बगावत कर अन्य दलों के टिकट पर मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले छतरपुर जिले के चार बागी प्रत्याशियों सहित कुल 13 नेताओं को कांग्रेस पार्टी द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कांग्रेस कमेटी के छतरपुर जिला इकाई के अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी के नाम पत्र जारी करते हुए 13 नेताओं को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया।

निष्कासित किए जाने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के पुत्र और छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नितिन चतुर्वेदी, बिजावर विधानसभा से सपा उम्मीदवार राजेश शुक्ला, महाराजपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश मेहतो और इसी विधानसभा से आम आदमी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरने वाली अनवरी खातून सहित कांग्रेस कमेटी की जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष जगदीश शुक्ला शामिल हैं।

कांग्रेस ने पार्टी से बगावत करने वाले उम्मीदवारों का साथ दे रहे खजुराहो के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश पांडे, छतरपुर की महिला नेत्री अंजना चतुर्वेदी, बिजावर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज भटनागर, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष क्षितिज शुक्ला, संतोष लटोरिया, विशाल शर्मा, पीयूष दीक्षित और लाला जय प्रकाश द्विवेदी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया गया है।

 

वार्ता
छतरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment