महाकाल में पोलीथिन का प्रयोग किया तो देने होंगे 5000

Last Updated 06 Nov 2017 03:27:43 PM IST

मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में पोलीथीन का उपयोग करने पर पांच सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा.


महाकाल में पोलीथिन का प्रयोग किया तो देने होंगे 5000

श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति की दुकानों और माधन सेवा न्यास की दुकानों पर पोलीथिन का उपयोग नहीं होगा. इसके साथ ही मंदिर के आसपास लगने वाली दुकानों के संचालकों निर्देश दिया गया है कि पोलीथीन प्रतिबंध का पालन नहीं करने पर उन्हें पाँच सौ रूपये से लगाकर पाँच हजार रूपये तक का जुर्माना भुगतना होगा.

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रदीप सोनी ने बताया कि मंदिर समिति एवं माधव सेवा न्यास की दुकानों के बाहर कचरा संग्रहण के लिये डस्टबीन का उपयोग. दुकान की सीमा में अनिवार्य रूप से अपने व्यय पर करना होगा और निरीक्षण के दौरान डस्टबीन नहीं मिलने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी.



 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment