बेटी की शादी के लिए कर्ज से दबे सीहोर के किसान ने की आत्महत्या

Last Updated 22 Jun 2017 03:24:02 PM IST

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के निवासी कर्ज से दबे एक किसान ने गुरुवार को सुबह सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली.


(फाइल फोटो)

बुधनी के गोआरिया गांव के इस किसान शात्रुघ्न मीणा (55) को गंभीर हालत में बुधनी से लगे होशंगाबाद लाया गया, जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.
             
अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस एसएन चौधरी ने बताया कि किसान पर करीब 10 से 12 लाख रुपए का कर्ज था. उसने अपनी बेटी की शादी के लिए ये राशि स्थानीय साहूकारों से ली थी. किसान को अपने खेत में बिजली का स्थाई कनेक्शन लेना था, जिसके संबंध में वह गुरुवार को सुबह तहसील कार्यालय गया था. कार्यालय में उसे पता चला कि वह जिस सात एकड़ जमीन को अपनी मान रहा है, वह उसके नाम ही नहीं है. कार्यालय से आने के बाद उसने सल्फास खा लिया.


             
किसान के परिजन ने बताया कि किसान ने तहसील कार्यालय से आने के बाद अपनी पत्नी से कहा कि जमीन का खसरा उसके नाम पर नहीं है. उसने अपनी पत्नी से भी जहर खाने को कहा और इसके बाद खुद जहर खा लिया.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment