इंदौर में भीषण अग्निकांड में मरे सात लोगों के परिवारों को मुआवजे की घोषणा

Last Updated 19 Apr 2017 03:21:40 PM IST

मध्यप्रदेश सरकार ने पटाखों की दुकान में अवैध स्टॉक के चलते मंगलवार को हुये भीषण अग्निकांड में मरने वाले सात लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.


(फाइल फोटो)

जनसम्पर्क विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर के घने वाणिज्यिक क्षेत्र रानीपुरा में भीषण अग्निकांड में मरने वाले सात लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. 
   
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रानीपुरा क्षेत्र में आग की शुरूआत पटाखों की एक दुकान से कल दोपहर हुई, जहां आतिशबाजी को अवैध रूप से जमा कर रखा गया था. जोरदार धमाकों के बीच आग की विकराल लपटों ने पॉलीथीन की थैलियों की दुकान और इससे सटे पांच अन्य कारोबारी प्रतिष्ठानों को भी देखते ही देखते अपनी जद में ले लिया.
   

उन्होंने बताया कि भीषण अग्निकांड में मरने वालों की पहचान पटाखा दुकान के मालिक गुरविंदर सिंह नारंग, जगदीश सोलंकी, सुरेश शर्मा, चेतन, सुदर्शन, राजा और करण के रूप में हुई है. अग्निकांड में करीब 20 दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गये और लाखों रूपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था.   
   
जिलाधिकारी पी. नरहरि ने एक अपर कलेक्टर को मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं.
   
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment