इंदौर के रानीपुरा में भीषण अग्निकांड, 6 की मौत

Last Updated 19 Apr 2017 07:55:05 AM IST

घने वाणिज्यिक क्षेत्र रानीपुरा में आज दोपहर पटाखों की दुकान के कारण सामने आये भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच तक पहुंच गयी है.इस बीच, प्रशासन ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं.


इंदौर के रानीपुरा में भीषण अग्निकांड, 6 की मौत (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के इंदौर के रानीपुरा में भीषण अग्निकांड, 6 की मौत की जिलाधिकारी पी. नरहरि ने पुष्टि की है जबकि तीन अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    उन्होंने बताया कि एक अपर कलेक्टर को मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं.इसके तहत यह छानबीन भी की जायेगी कि पटाखों की जिस दुकान से आग की शुरूआत हुई, उसके पास आतिशबाजी के भंडारण की उपयुक्त अनुमति थी या नहीं.
 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रानीपुरा क्षेत्र में आग की शुरूआत पटाखों की एक दुकान से हुई.आग की विकराल लपटों ने पॉलीथीन की थैलियों की दुकान और इससे सटे पांच अन्य कारोबारी प्रतिष्ठानों को देखते ही देखते अपनी जद में ले लिया.
 

उन्होंने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित क्षेत्र को खाली कराया.तेज गर्मी और रानीपुरा क्षेत्र की तंग गलियों के कारण आग पर काबू पाने में खासी मुश्किलें पेश आयीं.
 

भीषण अग्निकांड से प्रभावित स्थल के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने धमाकों की तेज आवाजें सुनीं.धमाकों के बाद संबंधित क्षेत्र में गहरा धुआं भर गया.अग्निकांड में करीब 20 दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गये.

 

समयलाइव/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment