मध्यप्रदेश में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

Last Updated 23 Mar 2017 04:01:55 PM IST

मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के अटेर में विधानसभा उपचुनाव के कुछ दिन पहले पुलिस ने गुरुवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से आलू की बोरी में छिपाकर रखे गये बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये हैं.


(फाइल फोटो)

पुलिस को आशंका है कि उपचुनाव में इस्तेमाल करने के लिये ये अवैध हथियार भिण्ड में लाये जा रहे थे.

पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जवासा रोड पर बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोगों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को आलू की बोरी में छिपाकर रखे गये बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए. आरोपी ये हथियार खिल्ली, राजस्थान से अटेर ले जा रहे थे.



उन्होंने बताया कि पुलिस ने धौलपुर राजस्थान के रहने वाले दो आरोपियों मोहर सिंह (35) और मान सिंह (22) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इनके पास से 315 बोर की चार राइफलें, 12 बोर की एक राइफल, 12 बोर की चार अधिया, 315 बोर के दो अधिया, 12 बोर के दो कट्टे एवं 315 बोर के दो कट्टे तथा एक पिस्तौल और 20 कारतूस जब्त किये हैं.

पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है. अटेर में नौ अप्रैल को विधानसभा का उपचुनाव होना है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment