मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर यूपी में भाजपा को दिया वोट : विजयवर्गीय
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को भोपाल में दावा किया है कि हाल ही के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोगों, विशेषकर मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए बड़ी तादात में वोट दिया है, जिसके परिणामस्वरूप हमारी पार्टी की वहां ऐतिहासिक जीत हुई है.
![]() (फाइल फोटो) |
विजयवर्गीय ने विधानसभा के प्रेस कक्ष में संवाददाताओं को बताया, ‘यह केवल राजनीतिक पंडितों द्वारा ही नहीं कहा गया है, बल्कि चुनाव का विश्लेषण करने वाले पत्रकारों द्वारा भी कहा गया है कि तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा को मुस्लिम समुदाय के लोगों, विशेषकर मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी तादात में वोट दिया है.’
भाजपा ने मुस्लिम व्यक्ति द्वारा अपनी बीबी को तीन बार तलाक कहकर तलाक देने का खुलकर विरोध किया था. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे पर भी मुस्लिम समाज के लोगों एवं समाज के अन्य वगरे ने भी भाजपा का हाल के चुनाव में जमकर समर्थन किया है.
विजयवर्गीय ने बताया, ‘उत्तरप्रदेश के मतदाताओं ने इस बार जात-पात से हटकर भाजपा को वोट दिया. यहां तक कि मुस्लिम लोगों ने भी प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा के विकास के एजेंडे ‘सबका साथ, सबका विकास’ का समर्थन किया है.’
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कट्टर हिन्दूवादी छवि का बताया जाना बिलकुल गलत है. उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तित्व के बारे में जो लोग ऐसे बयान दे रहे हैं, उन्हें ऐसे बयान देने से पहले गोरखपुर का दौरा करना चाहिए, जहां वह पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से रह रहे हैं.
भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने कहा, ‘उनके (योगी आदित्यनाथ) गोरखपुर स्थित आश्रम में न केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों की अपनी निजी दुकानें हैं, बल्कि वह मुस्लिम समाज के लोगों को उनकी बेटियों की शादियों में सहायता भी करते हैं.’ एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की नीति के कारण पश्चिम बंगाल की (ममता बनर्जी) सरकार बांग्लादेश से हो रहे घुसपैठ के मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है. इस घुसपैठ के चलते पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी बढ़ती जा रही है.
विजयवर्गीय ने कहा कि इसके विपरीत, असम में जहां भाजपा सरकार सत्ता में आई है और बांग्लादेश से घुसपैठ की ऐसी ही स्थित है, वहां पर हमारी सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए कारगर कदम उठा रही है. उनसे जब पूछा गया कि क्या मध्यप्रदेश में वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव को भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ेगी, इस पर उन्होंने बताया, ‘हां, सौ प्रतिशत.’
| Tweet![]() |