आईएसआईएस से जुड़े मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
Last Updated 15 Mar 2017 11:20:19 AM IST
महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते :एटीएस: ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबंधित एक मामले में मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से 26 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
![]() फाइल फोटो |
महाराष्ट्र एटीएस की नागपाड़ा इकाई के एक दल के अधिकारियों ने कल मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से ए शेख को खरगोन स्थित उसके घर से हिरासत में लिया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसे पूछताछ के लिये मुंबई लाया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार शेख प्रतिबंध संगठन से कथित संबंधों को लेकर गिरफ्तार किये गये एक व्यक्ति से कथित तौर पर लगातार संपर्क में था. शेख एम.टेक की पढ़ाई पूरी कर चुका है.
अधिकारी ने मामले पर विस्तृत जानकारी दिये बिना कहा, ‘शेख को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. हम मामले में उसकी भूमिका की जांच कर रहे हैं.’
अधिक जानकारी आनी अभी बाकी है.
| Tweet![]() |