एमपी में पुलिस चौकी से आरोपियों को छुड़ा ले गई भीड़, 36 पर मुकदमा

Last Updated 14 Mar 2017 08:45:43 PM IST

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मारपीट के आरोप में हिरासत में लिए गए दो आरोपियों को भीड़ पुलिस चौकी से छुड़ा ले गई.


फाइल फोटो

पुलिस ने 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर को मुलताई थाने की मासोद चौकी क्षेत्र में नीरज राजपूत व राहुल ठाकुर का चाय की दुकान चलाने वाले राजेंद्र पंवार से विवाद हुआ. पंवार का आरोप है कि दोनों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और घर में घुसकर वृद्धा मां से मारपीट की.

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को चौकी पर बुलाया गया, देर शाम को लगभग 50 लोगों ने चौकी का घेराव किया और मसोद चौकी के प्रभारी संदीप परतेती से अभद्रता कर दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गए.



चौकी प्रभारी संदीप परतेती ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, वहीं थाने का घेराव करने वाले 36 लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment