एमपी में दो मोटर साइकिलों की टक्कर में 5 की मौत
Last Updated 13 Mar 2017 06:37:50 PM IST
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में दो मोटर साइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई.
![]() फाइल फोटो |
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर को रेहटी क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों के बीच आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई.
इस हादसे में मोटर साइकिलों पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, एक मोटर साइकिल पर दो और दूसरी पर तीन लोग सवार थे.
इस हादसे में जितेंद्र (28), तुलाराम गौर (32), सतीश (24), अपलेश (27) और दीपक (27) की मौत हो गई.
| Tweet![]() |