IND-U19 vs AUS-U19: सूर्यवंशी और कुंडू की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से रौंदा

Last Updated 22 Sep 2025 09:16:25 AM IST

IND-U19 vs AUS-U19: युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी के आक्रामक तेवरों के बाद विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी के नाबाद अर्धशतकों से भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां पहले युवा वनडे मैच में आस्ट्रेलिया अंडर-19 को सात विकेट से हरा दिया।


सूर्यवंशी और कुंडू की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से रौंदा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने नौ विकेट पर 225 रन ही बना सकी। 

इसके बाद मेहमान टीम ने इयान हीली ओवल में 117 गेंद शेष रहते तीन विकेट गंवाकर आसानी से 227 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें कुंडू और त्रिवेदी क्रमश: 87 और 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

सूर्यवंशी ने 22 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्यवंशी का दबदबा इतना था कि कप्तान आयुष म्हात्रे ने उनके साथ पहले विकेट की 50 रन की साझेदारी में केवल छह रन बनाए। 

सूर्यवंशी को तेज गेंदबाज हेडन शिलर (59 रन पर एक विकेट) ने आउट करके आस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। दो गेंद बाद चाल्र्स लैचमुंड (46 रन पर दो विकेट) ने म्हात्रे (06)को आउट कर दिया।

विहान मल्होत्रा भी नौ रन बनाने के बाद लैचमुंड का शिकार बने जिससे 10वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन हो गया और आस्ट्रेलिया की घरेलू मैदान पर जीत की उम्मीद जगी।

इसके बाद त्रिवेदी और कुंडू ने चौथे विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी करके आस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम को 30.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

कुंडू ने 74 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और आठ चौके लगाए जबकि त्रिवेदी ने 69 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। लचमुंड आस्ट्रेलिया अंडर-19 के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया को 230 रन के भीतर रोक दिया जो पहले बल्लेबाजी करते हुए घरेलू टीम की उम्मीद से काफी कम था।

हालांकि अगर जॉन जेम्स आक्रामक पारी नहीं खेलते तो मेजबान टीम इतने रन भी नहीं बना पाती। जेम्स ने 68 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए। आस्ट्रेलियाई टीम 35 रन पर चार विकेट और फिर 107 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी।

हेनिल पटेल 38 रन पर तीन विकेट चटकाकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। कनिष्क चौहान (39 रन पर दो विकेट) और किशन कुमार (59 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि आरएस अंबरीश (50 रन पर एक विकेट) को एक विकेट मिला।

टॉम होगन ने 81 गेंद में 41 रन की धीमी पारी खेली जबकि स्टीवन होगन ने 82 गेंद का सामना करने के बाद 39 रन ही बना सके जिससे भारतीय गेंदबाजों की पकड़ का पता चलता है।

भाषा
ब्रिस्बेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment