मध्यप्रदेश में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती को मारा चाकू
Last Updated 15 Mar 2017 01:18:44 PM IST
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने एकतरफा प्रेम के चलते एक युवती की चाकू मार कर हत्या करने की कोशिश की.
![]() (फाइल फोटो) |
कोलार थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी पेशे से मजदूर युवक प्रकाश (25) ने सुबह लगभग साढे आठ बजे घर से किसी काम के लिए निकली स्थानीय निवासी युवती अंकिता जोशी को चाकू मार दिया.
युवती को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद से फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. युवक एकतरफा प्रेम के चलते युवती को पहले से परेशान करता था.
| Tweet![]() |