एमपी में फांसी पर लटकी मिली छह साल की बच्ची
शहर के कोहेफिजा पुलिस थानांतर्गत बरेला गांव में छह साल की एक बच्ची अपने ही घर में फांसी पर लटकी हुई मिली.
![]() (फाइल फोटो) |
थाना प्रभारी अनिल बाजपेयी ने गुरुवार को बताया, ‘आफिया खान का शव उसके घर के एक शेड पाइप पर बंधे हुए दुपट्टे से कल देर शाम लटका हुआ मिला. वह पहली कक्षा की छात्रा थी. घटना के वक्त वह घर में अकेली थी.’
उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसे किसी ने फांसी पर लटकाया है या वह खुद ही फांसी पर लटक गई.
बाजपेयी ने बताया कि घटना का पता तब चला जब उसकी तीन बहनें एवं एक भाई खेलने के बाद घर में वापस गई और उसे शेड पाइप से बंधे हुए दुपट्टे से लटका हुआ देखा और अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने पर आफिया के पिता अफजल खान तुरंत घर आये और उसे नजदीक के एक अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया.
बाजपेयी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
| Tweet![]() |