हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के बीच चलेगी होली स्पेशल

Last Updated 13 Mar 2014 07:00:19 PM IST

पश्चिम मध्य रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये हबीबगंज से रीवा के लिये सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाई है.


हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के बीच चलेगी होली स्पेशल (फाइल फोटो)

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि होली के अवसर पर भोपाल और रीवा के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये दिनांक 14 और 15 मार्च को हबीबगंज से रीवा तथा 15 और 16 मार्च को रीवा से हबीबगंज के मध्य सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाई जा रही है.

यह सुपरफास्ट विशेष गाडी संख्या 02185 दिनांक 14 और 15 मार्च को हबीबगंज से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर भोपाल स्टेशन पर रात्रि 11.45 मिनट पर पहुंचकर रात्रि 11.50 बजे रीवा के लिये प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

वापसी में यह सुपरफास्ट विशेष गाडी संख्या 02186 रीवा से दिनांक 15और 16 मार्च को रीवा से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 8.00 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी.

इस गाडी में 01 द्वितीय वातानुकूलित शयनयान 01 तृतीय वातानुकूलित शयनयान 08 शयनयान 07 सामान्य श्रेणी और दो एलएलआर सहित 19 डिब्बे रहेंगे.

यह विशेष सुपरफास्ट ट्रेन रास्ते में भोपाल विदिशा बीना सागर दमोह कटनी और सतना स्टेशनों पर रूकेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment