ED के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन, सुनवाई शुक्रवार को

Last Updated 01 Feb 2024 04:00:38 PM IST

ईडी के खिलाफ हेमंत सोरेन अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उनकी ओर से एसएलपी दायर की गई है और इसपर सुनवाई के लिए शुक्रवार यानि 2 जनवरी की तारीख मुकर्रर हुई है।


इसके साथ ही सोरेन ने इसी मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका वापस लेने की अर्जी दी है।

पूर्व सीएम की ओर से महाधिवक्ता ने झारखंड हाईकोर्ट को आज बताया कि सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की गई है, इसलिए वह हाईकोर्ट से केस वापस लेना चाहते हैं।

इसके पहले हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस. चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई की।

कोर्ट ने टेक्निकल आधार पर सोरेन को कोई राहत देने से इनकार किया।

बेंच ने कहा कि आपने प्रतिवादी (ईडी) को मामले की जानकारी नहीं दी है और न ही उन्हें नोटिस किया गया है। ऐसे में यह याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है।

 

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment