झारखंड में कोयला खदान धंसी कई मजदूरों के फंसने की आशंका

Last Updated 22 Apr 2022 02:51:57 AM IST

झारखंड के धनबाद में बृहस्पतिवार को खाली छोड़ी गई कोयला खदान धंसने से उसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।


झारखंड में कोयला खदान धंसी कई मजदूरों के फंसने की आशंका

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक पता नहीं चला है कि खदान में वास्तव में कितने लोग फंसे हैं।

झारखंड सरकार के खान विभाग के निदेशक अमित कुमार ने बताया, कुछ ग्रामीणों के खदान में फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान चल रहा है।

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड  के प्रवक्ता से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर निरसा के चांच विक्टोरिया कोयलरी इलाके में बीसीसीएल द्वारा छोड़े गए कोयला खदान में हुई घटना की सूचना मिली है लेकिन लोगों की उसमें फंसे होने की पुष्टि नहीं हुई है।

बार-बार संपर्क करने के बावजूद धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से संपर्क नहीं हो सका।

भाषा
धनबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment