झारखंड के लोहरदगा जिले में रविवार को रामनवमी मेले के दौरान हिराही-हेंदलासो गांव में पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद से तनाव फैला हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने भीड़ पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
इसके बाद में दोनों पक्षों के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। तनाव बढ़ने पर मेले में एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल और एक पिकअप वैन में आग लगा दी गई। भोगता गार्डन के पास दो घरों में भी आग लगा दी गई।
लोहरदगा के डीसी और एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है।
इस पथराव की घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से दो लोगों मनोहर साहू और भोला सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।