झारखंड: पाकुड़ में बस और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर में 15 लोगों की मौत, 25 घायल

Last Updated 05 Jan 2022 12:53:18 PM IST

झारखंड के पाकुड़ जिले में साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे पर बुधवार सुबह एक यात्री बस और गैस सिलिंडर लदे ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गयी है।


झारखंड के पाकुड़ में भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत

पाकुड़ के एसपी एचपी जनार्दन ने बताया कि मौके से 15 लोगों के शव निकाले गये हैं। अभी भी कई लोग बस के भीतर फंसे हैं। गैस कटर के जरिए बस की बॉडी काटकर उन्हें निकालने की कोशिश चल रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

इसके अलावा हादसे में घायल दो दर्जन लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

बताया गया कि यह हादसा सुबह साढ़े सात बजे कमरडीहा गांव के पास हुआ। इस वक्त घना कोहरा था और विजिब्लिटी बेहद कम थी। पाकुड़ से दुमका की ओर जा रही यात्रियों से भरी कृष्णा रजत बस और सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच आपस में जबर्दस्त टक्कर हो गयी। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये। बस पर सवार कई यात्री सड़क पर जा गिरे।

हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मची थी। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त बस से लोगों को निकालने में भारी परेशानी हुई। लगभग तीन घंटे के बाद गैस कटर मंगाया गया है। मृतकों में फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो पायी है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
 

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment