झारखंड के धनबाद में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Last Updated 23 Nov 2021 12:40:06 PM IST

झारखंड के धनबाद में जीटी रोड पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी।


ये सभी लोग स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार थे और रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि जीटी रोड पर गोविंदपुर के पास एक घुमावदार मोड़ पर स्थित पुल के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार लगभग 100 मीटर नीचे जा गिरी।

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। कार पर सवार दो पुरुषों, दो महिलाएं और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। आस-पास के लोगों की सूचना पर गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।

मृतकों में दो की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है। इनमें से एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने पर अन्य की पहचान हो पायेगी।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment