लॉ यूनिवर्सिटी छात्रा बलात्कार मामले में 11 दोषी, सजा दो मार्च को

Last Updated 27 Feb 2020 04:32:13 PM IST

रांची में पिछले वर्ष 26 नवंबर को कांके इलाके में लॉ यूनिवर्सिटी की एक 25 वर्षीया छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अदालत ने सभी 11 लोगों को दोषी ठहराया है और अब उनकी सजा का एलान दो मार्च को होगा।


रांची के न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत ने बुधवार को इस मामले के सभी 11 आरोपियों को सामूहिक दुष्कर्म का दोषी करार दिया और सजा के लिए दो मार्च की तिथि निर्धारित की।

इस मामले में पकड़े गये 12 आरोपियों में से एक बालिग नहीं था अत: उसके मामले की सुनवाई जुवेनाइल बोर्ड में चल रही है।      

लॉ यूनिवर्सिटी छात्रा बलात्कार मामले में जिन्हें अदालत ने दोषी ठहराया है उनमें सुनील उरांव, कुलदीप उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, रोहित उरांव, सुनील मुंडा और रिषि उरांव शामिल हैं।

छात्रा बलात्कार  घटना उस समय की है जब पीड़िता अपने मित्र के साथ कांके इलाके में शाम को बैठकर बातचीत कर रही थी। आरोपियों ने उसका अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment