झारखंड विधानसभा चुनाव: 11 बजे तक 28.51 प्रतिशत मतदान

Last Updated 07 Dec 2019 10:06:09 AM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर शनिवार सुबह 11 बजे तक 28.51 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं हिंसा की एक घटना छोड़कर मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।


झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने बताया कि आज सुबह 11 बजे तक कुल 28.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिसई को छोड़कर अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है।     

सबसे अधिक मतदान नक्सल प्रभावित मझगांवा में 36.73 प्रतिशत हुआ।     

सुबह 11 बजे तक बहरागोड़ा में 28.5 प्रतिशत, घाटशिला में 26.8 प्रतिशत, पोटका में 27.0 प्रतिशत, जुगसलाई में 27.20 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 21.01 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 20.30 प्रतिशत, सराइकेला में 29.12 प्रतिशत, चाईबासा में 32.56 प्रतिशत, मझगांवा में 36.73 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 30.02 प्रतिशत, मनोहरपुर में 30.79 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 31.50 प्रतिशत, खरसांवां में 31.64 प्रतिशत, तमाड़ में 29.35 प्रतिशत, तोरपा में 30.21 प्रतिशत, खूंटी में 28.85 प्रतिशत, मांडर में 31.15 प्रतिशत, सिसई में 32.25 प्रतिशत, सिमडेगा में 26.92 प्रतिशत, कोलेबीरा में 28.50 प्रतिशत मतदान हुआ।     

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में 20 दिसम्बर तक मतदान होना है। पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवम्बर को मतदान हुआ था।     

मतगणना 23 दिसम्बर को होगी।

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment