झारखंड में विधानसभा के तीसरे चरण चुनाव की अधिसूचना जारी
झारखंड में तृतीय चरण में विधानसभा की सतरह सीटों के लिए 12 दिसंबर होने वाले चुनाव की अधिसूचना आज जारी हो गई।
![]() |
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि झारखंड में तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर 2019 को कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बरकागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (सुरक्षित), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (सु), रांची, हटिया और कांके (सु) में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है।
अधिसूचना जारी होते ही अब उम्मीदवार तृतीय चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इस चरण में 55.01 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 28 नवंबर होगी। मतदान 12 दिसंबर और मतों की गिनती 23 दिसंबर 2019 को होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 29 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी।
| Tweet![]() |