झारखंड में विधानसभा के तीसरे चरण चुनाव की अधिसूचना जारी

Last Updated 16 Nov 2019 02:37:37 PM IST

झारखंड में तृतीय चरण में विधानसभा की सतरह सीटों के लिए 12 दिसंबर होने वाले चुनाव की अधिसूचना आज जारी हो गई।


राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि झारखंड में तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर 2019 को कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बरकागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (सुरक्षित), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (सु), रांची, हटिया और कांके (सु)  में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है।

अधिसूचना जारी होते ही अब उम्मीदवार तृतीय चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इस चरण में 55.01 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 28 नवंबर होगी। मतदान 12 दिसंबर और मतों की गिनती 23 दिसंबर 2019 को होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 29 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी।

 

वार्ता
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment