चार अरब रुपए की लागत से रांची में बनेगा विशाल कन्वेंशन सेंटर

Last Updated 16 Mar 2017 12:50:15 PM IST

झारखंड सरकार ने राजधानी रांची में एक विशाल कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए 406 करोड़ रुपए स्वीकृत किए.


फाइल फोटो : मुख्यमंत्री रघुवर दास

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने गुरूवार यहां बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की हुई बैठक में राजधानी रांची में वित्तीय वर्ष 2016 से 2019 के बीच में तैयार होने वाले विशाल कन्वेंशन सेंटर के लिए 4 अरब 6 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.
    
उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार वर्ष 2019 तक राजधानी का यह पहला विशाल कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा.
    
मंत्रिमंडल की बैठक में राजधानी रांची में एक अरब 83 करोड़ रुपए की लागत से अर्बन सिविक टावर के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की गई.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment