झारखंड में रजरप्पा एक बड़ा पर्यटक स्थल होगा : रघुवर दास

Last Updated 26 Feb 2017 12:20:32 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रजरप्पा और उसका छिन्नमस्तिष्का मंदिर अगले दो-चार सालों में एक बड़ा पर्यटक स्थल बन जायेंगे.


झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)

दास ने दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव शुरू होने पर आज यहां मंदिर में दर्शन किए एवं पूर्जा अर्चना की.
   
रजरप्पा मंदिर देवी छिन्नमस्तिका को समर्पित है जिनके एक हाथ में कटार है और दूसरे हाथ में उनका कटा सिर है. यह मंदिर प्राचीन ग्रंथों में शक्तिपीठ समझा जाता है.
   
दास ने बताया कि राज्य सरकार राज्य में साहसिक, खनन, धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को विकसित कर रही है.


   
एक सरकारी विज्ञप्ति में दास के हवाले से कहा गया है कि सभी सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों पर धार्मिक महोत्सव हो रहे हैं ताकि दुनिया के लोग झारखंड के पर्यटक स्थलों के बारे में जान सकें.     
   
उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड के दौरान पर्यटन क्षेत्र के कई प्रस्ताव आए और उन्होंने निवेशकों से पर्यटन क्षेत्र में निवेश की अपील की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment