झारखंड: जेएमएम ने ‘धरती के पुत्रों’ के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया

Last Updated 05 Feb 2017 03:31:07 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शोषण से ‘धरती के पुत्रों’ के अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक आंदोलन शुरू करें.


(फाइल फोटो)

यहां गोल्फ ग्राउंड में शनिवार पार्टी के 45वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जेएमएम नेता ने कहा कि अगर विकसित देश अमेरिका अपने लोगों के हित के लिए एक नीति स्वीकार कर सकता है तो हम झारखंड में धरती के पुत्रों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक आंदोलन क्यों शुरू नहीं कर सकते हैं.
     
उन्होंने दावा किया कि छोटानागपुर कियारेदार अधिनियम (सीएनटी) और संथाल परगाना किरायेदार अधिनियम (एसपीटी) में संशोधन बाहरी कारोबारियों और कंपनियों के हित में किया गया है.
    
सोरेन ने कहा कि इसलिए स्थानीय लोगों के हित के लिए आंदोलन शुरू करने का यह सही वक्त है.


    
पार्टी संस्थापक शिबु सोरेन ने भी पार्टी कैडर से भूमि की सुरक्षा के लिए गोलियों का सामना करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.
    
उन्होंने कहा, ‘अगर आपकी भूमि चली जाती है तो आपकी जिंदगी निर्थक है. अगर सरकार आपकी जमीन  लेने की कोशिश करती है तो खुद को गोलियां का सामना करने के लिए तैयार रखें.’
    
उन्होंने कहा, ‘भूमि लोगों की है लेकिन सरकार इसके खनिजों पर नियंतण्रकरती है.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment