Chhattisgarh liquor scam: 121 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले (Chhattisgarh liquor scam) से जुड़े धनशोधन के मामले (money laundering cases) में रायपुर (Raipur) के महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) के बड़े भाई अनवर ढेबर, भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक अरुण पति त्रिपाठी सहित अन्य की 121 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।
![]() Chhattisgarh liquor scam: 121 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क |
ED ने सोमवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अनंतिम रूप से कुर्क की गई संपत्तियों में टुटेजा की 8.83 करोड़ रुपए मूल्य की 14 संपत्तियां, अनवर ढेबर की 98.78 करोड़ रुपए की 69 संपत्तियां और त्रिपाठी की 1.35 करोड़ रुपए की एक संपत्ति शामिल है।
इसमें कहा गया कि राज्य की राजधानी रायपुर में अनवर ढेबर की फर्म ए ढेबर बिल्डकॉन के तहत आने वाले होटल वे¨नग्टन कोर्ट को भी कुर्क कर लिया गया है।
विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू की 1.54 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों और अर¨वद सिंह की 11.35 करोड़ रुपए मूल्य की 32 संपत्तियों को भी कुर्क किया गया है।
| Tweet![]() |