छत्तीसगढ़ : पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में 25 को उम्रकैद की सजा, जानें क्या है मामला

Last Updated 21 May 2023 12:25:46 PM IST

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले की अदालत ने पुरानी रंजिश को लेकर हुई एक पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में तीन महिलाओं सहित 25 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।


जांजगीर में हत्या के मामले में 25 को आजीवन कारावास

मामला जून 2020 का है जब चुनावी रंजिश के चलते राम गोपाल साहू (Ram Gopal Sahu) और उसके साथियों ने पूर्व सरपंच तेरस राम यादव (Former Sarpanch Teras Ram Yadav) पर हमला बोल दिया था। इसमें यादव गंभीर रूप से घायल हुआ था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में यादव के भाई होली लाल (Holi Lal) ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था और पुलिस ने 25 लोगों को आरोपी बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पल्लवी तिवारी की अदालत ने इस मामले की सुनवाई की और तीन महिलाओं सहित 25 लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

यादव का परिवार इस फैसले से खुश है और उसने कहा है कि उन्हें न्याय मिला है।

आईएएनएस
जांजगीर चांपा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment