छत्तीसगढ़: ITBP ने नक्सलियों के देसी हथियार और विस्फोटक जब्त किए

Last Updated 20 Mar 2023 10:58:29 AM IST

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीम को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने के


छत्तीसगढ़: नक्सलियों के देसी हथियार और विस्फोटक जब्त

जवानों ने छत्तीसगढ़ के कोतुलझर जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में नक्सल डंप बरामद किया है। इसमें देसी हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। आईटीबीपी की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को एक विशेष ऑपरेशन में आईटीबीपी की 44वीं बटालियन ने छत्तीसगढ़ के जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कोतुलझर जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान आईईडी घटक, देशी हथियार, वायरलेस सेट, दवाएं आदि सहित बड़ी मात्रा में नक्सली डंप बरामद किया है। नक्सलियों ने ये सामान जमीन में दबा कर रखा था।

जानकारी के अनुसार रविवार को चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान आईटीबीपी को जो नक्सल डंप मिला है, उसमें वे सभी घातक सामान थे जिनका इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा विभिन्न मिशनों के लिए किया जा सकता था। फिलहाल इलाके में आगे भी इसी तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि नक्सलियों की कमर तोड़ी जा सके।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment