Haj Yatra 2023: हज को लेकर नई गाइडलान जारी, नहीं जा सकेंगे 12 साल से कम उम्र के बच्चे

Last Updated 23 Feb 2023 11:53:57 AM IST

हज की धार्मिक यात्रा पर 12 साल से कम की आयु के बच्चे नहीं जा सकेंगे। यह निर्देश हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए गए हैं।


हज यात्रा-2023 में इस बार 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं हो सकेंगे। सऊदी सरकार ने कम उम्र के बच्चों पर हज यात्रा में शामिल होने पर रोक लगा दी है।

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के सकरुलर क्रमांक दो से प्राप्त सूचना के अनुसार सऊदी अरब सरकार द्वारा 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हज-2023 की अनुमति नही दिया जाना निर्धारित किया गया है। इसलिए हज-2023 के लिए अब 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जाने की अनुमति नहीं
होगी।

उन्होंने आगे बताया कि जिन बच्चों के हज यात्रा के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं उन्हें निरस्त किया जाएगा। इसके लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई द्वारा सकरुलर दो के जरिए ऐसे बच्चों के आवेदन निरस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment