Chhattisgarh: CM बघेल ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, 5 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

Last Updated 02 May 2022 12:17:18 PM IST

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होने के बाद एक और अच्छी खबर आई है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रम दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है। उन्होंने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर दी।

राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार, शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर एक मई से ही लागू होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा।

ज्ञात हो कि भूपेश बघेल सरकार ने पिछले दिनों ही कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर लागू किया है। इससे कर्मचारी जगत में खुशी है और मुख्यमंत्री का सभी कर्मचारी संगठन आभार जता रहे हैं। अब महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।
 

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment