4 साल की मासूम से बलात्कार, 63 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार

Last Updated 14 Oct 2019 03:48:36 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने चार वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के आरोप में 63 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के आरोप में पुलिस ने कृष्णा चंद्राकर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते शनिवार को जब बालिका अपने घर के सामने खेल रही थी तब पड़ोस में रहने वाला चंद्राकर वहां पहुंचा और बालिका को अपने साथ ले गया। बाद में जब बालिका की मां ने उसे रोते देखा और उससे पूछताछ की तो बालिका ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।      

उन्होंने बताया कि बालिका के परिजन रविवार को थाने पहुंचे और पुलिस में मामला दर्ज कराया। रविवार की रात को पुलिस ने चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया।    

अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण में बालिका के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है।    

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चंद्राकर को बालिका से बलात्कार के मामले में धारा 376, धारा 376 एबी और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) 2012 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।    

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

भाषा
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment