छत्तीसगढ़: बालक की पिटाई का वीडियो वायरल, 3 आरक्षक निलंबित

Last Updated 14 Aug 2019 03:10:11 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक रेलवे स्टेशन में बालक के साथ मारपीट करने और अश्लील हरकत करने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।


रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरिफ शेख ने बताया कि शहर के सरोना रेलवे स्टेशन में लगभग 10 वर्षीय बालक के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन आरक्षकों अनिल राजपूत, मुकेश ठाकुर और कृष्णा राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। तीनों आरक्षक अलग-अलग थानों कबीर नगर, सरस्वती नगर और आमानाका थाना में पदस्थ हैं।      

शेख ने बताया कि जानकारी मिली है कि गत नौ अगस्त को तीनों आरक्षकों ने सरोना रेलवे स्टेशन में एक बालक को जेबकतरा होने के आरोप में पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। आरक्षकों ने बालक के साथ अश्लील हरकत भी की।    

उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां से गुजर रही एक ट्रेन में सवार एक यात्री ने घटना का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया में डाल दिया। वीडियो वायरल हो गया।    

शेख ने बताया कि मंगलवार की रात को उन्होंने वीडियो देखा और तत्काल तीनों आरक्षकों को निलंबित करने का फैसला किया। आरक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी।

भाषा
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment