छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

Last Updated 18 Jun 2019 12:49:56 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया और घटनास्थल से हथियार बरामद किया है।




(फाइल फोटो)

राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के महानिदेशक गिरधारी नायक ने बताया की धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटीगांव के जंगल में एसटीएफ के दल ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है।      

नायक ने बताया कि सोमवार रात को बोराई थाना क्षेत्र में एसटीएफ के दल को गश्त में रवाना किया गया था। दल जब आज सुबह धमतरी और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित कटीगांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।     

कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।     

बाद में पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से काली वर्दी में एक महिला नक्सली का शव और एक इंसास राइफल बरामद की गई।     

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भाषा
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment