परंपरागत फसलों की जगह अधिक लाभ देने वाली फसलों की खेती करें किसान : गडकरी

Last Updated 27 Jan 2018 05:37:34 AM IST

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि किसान परंपरागत फसलों की जगह अधिक लाभ देने वाली फसलों की खेती करें.


केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी (file photo)

गडकरी ने रायपुर में राज्य के कृषि विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के नजदीक जोरा गांव में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेले को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को परंपरागत फसलों की खेती को छोडकर अधिक आय देने वाली फसलों की खेती के लिए आगे आना होगा. इसके लिए किसानों को नए प्रयोगों और अनुसंधानों को अपनाना होगा.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ- सरकार ने कृषि मेले की शुरूआत कर एक अच्छी पहल की है. इससे किसानों को खेती-किसानी से संबंधित नई तकनीकों और नए अनुसंधानों की जानकारी मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री ने यहां आए किसानों से कहा कि आज भारत चावल, गेहू एवं अन्य अनाजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो चुका है. इसलिए अब किसानों को अनाज के स्थान पर दलहन-तिलहन और अन्य ऐसी फसलों का उत्पादन करना होगा जिनका हम विदेशों से आयात करते हैं.

गडकरी ने किसानों को उन्नत बनाने के लिए प्रशिक्षण और प्रबोधन पर जोर दिया.

कार्यवम के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ- के ग्यारह जिलों के किसानों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों का लोकार्पण किया. उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि विविद्यालय रायपुर द्वारा विकसित ई-कृषि पंचाग मोबाईल एप का लोकार्पण तथा विविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषि दर्शिका का विमोचन भी किया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment