छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहन जलाए

Last Updated 17 Jan 2018 01:25:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे करीब आधा दर्जन वाहनों और मशीनों में आग लगा दी.


(फाइल फोटो)

कुकड़ाझोर कैम्प के पास हुए इस घटनाक्रम के बाद नक्सली एक इंजीनियर की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उसका मोबाइल भी ले गए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि मंगलवार देर शाम जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर कुकड़ाझोर कैम्प के पास बोरंड में 20-25 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली पहुंच गए. इन्हें देखते ही निर्माण में लगे मजदूर और वाहनों के चालक भाग गए.

इसी दौरान बड़ेजम्हरी से करमरी तक बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रभारी एक इंजीनियर नक्सलियों को दिखाई दे गए. नक्सलियों ने इंजीनियर से मारपीट की और उसका मोबाइल ले लिया. इसके बाद सड़क निर्माण में लगे आधा दर्जन वाहनों और मशीनों को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस के अनुसार जाते-जाते नक्सली काम बंद करने की चेतावनी दे गए हैं. घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment