नक्सली इलाकों में छत्तीसगढ राज्य सशसत्र बल में विशेष श्वानों की होगी तैनाती

Last Updated 09 May 2017 02:23:47 PM IST

छत्तीसगढ राज्य सशसत्र बल (एसएएफ) की सातवीं बटालियन में राज्य के एकमात्र डॉग स्क्वॉड में 21 डॉग की पांचवीं बैच तैयार हो गई है.


(फाइल फोटो)

इन श्वानों को अत्याधुनिक तरीके से प्रशिक्षण दिया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार विशेष तरीके से प्रशिक्षित ये श्वान जमीन से डेढ़ फुट नीचे दबे बम को ढूंढने के साथ ही दो किलोमीटर के दायरे में मौजूद संदिग्ध वस्तुओं के बारे में पता लगाने में दक्ष हैं.
 


आगामी जून माह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के साथ मैदानी इलाकों के जिलों में श्वान तैनात करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

सूत्रों का कहना है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में इन विशेष श्वानों की तैनाती से पुलिस की कार्यक्षमता खासतौर से बम आदि की खोज में काफी वृद्धि हो जाएगी. धुर नक्सली प्रभावित बीजापुर, दंतेवाड़ा और कांकेर जिले में इस तरह के श्वान की सेवाओं की काफी आवश्यकता बतायी जा रही है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment