छत्तीसगढ़ में तीन जिलों के आबकारी अधिकारी निलम्बित

Last Updated 01 May 2017 07:34:49 PM IST

छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक-कर मंत्री अमर अग्रवाल ने शासकीय कार्य में घोर लापरवाही के आरोप में सोमवार को तीन जिलों के आबकारी अधिकारियों को निलम्बित कर दिया.


वाणिज्यिक-कर मंत्री अमर अग्रवाल (फाइल फोटो)

श्री अग्रवाल ने सोमवार को रायपुर के आबकारी भवन में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान इन तीन अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए.
मंत्री के निर्देश के बाद सोमवार को ही इनके निलम्बन का आदेश मंत्रालय से जारी हो गया.



आधिकारिक सूात्रों ने बताया कि जांजगीर-चांपा के जिला आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी, सूरजपुर के जिला आबकारी अधिकारी आशीष कोसम और रायपुर जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.के.शुक्ला के निलम्बन के अलग अलग जारी आदेशों में उन पर शासकीय कार्य में घोर लापरवाही का आरोप लगाया गया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment