एनआईए को सौंपी जा सकती है सुकमा नक्सली हमले मामले की जांच

Last Updated 30 Apr 2017 07:02:26 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा 25 सीआरपीएफ जवानों की हत्या किए जाने के मामले की जांच केन्द्र सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को सौंपे सकती है.


(फाइल फोटो)

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि यह एनआईए को सौंपे जाने का उपयुक्त मामला है क्योंकि इतने सारे सुरक्षाकर्मी एक ही घटना में मारे गए थे.
पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हम सुकमा घटना की जांच एनआईए को सौंपने पर विचार कर रहे हैं.’’
 


गौरतलब है कि 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 25 सीआरपीएफ कर्मी मारे गए थे और सात अन्य घायल हो गए थे.

एनआईए को देश में कहीं भी आतंकवादी हमले की जांच करने की शक्ति है. सरकार भाकपा माओवादी को आतंकवादी संगठन मानती है, जिसने इस हमले को कथित तौर पर अंजाम दिया था.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment