SIR विवाद पर तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर तीखा हमला, BJP से मिलीभगत का लगाया आरोप
बिहार में SIR पर सियासी विवाद के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।
![]() |
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को निर्वाचन आयोग पर ‘वोट चोरी’ करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ 'मिलीभगत’ का आरोप लगाया। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग भाजपा नेताओं को दो मतदाता पहचान पत्र हासिल करने में मदद कर रहा है।
यादव ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘यह सच है कि निर्वाचन आयोग (EC) आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वोट चोरी के लिए भाजपा के साथ सांठगांठ कर रहा है। वास्तव में, विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की शुरुआती प्रक्रिया के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची को वोट की ‘डकैती’ कहा जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग राज्य में भाजपा नेताओं को दो मतदाता पहचान पत्र हासिल करने में मदद कर रहा है।’’
#WATCH | Patna: RJD leader Tejashwi Yadav said, "The SIR issue is ongoing in the Supreme Court, and yesterday, those whose names were listed as deceased in the SIR were presented alive in court. This is a serious matter that people are calling vote theft, but at the behest of the… pic.twitter.com/3BphMAKqSQ
— ANI (@ANI) August 13, 2025
राजद नेता ने मुजफ्फरपुर की महापौर निर्मला देवी पर दोहरे मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया।
उन्होंने दावा किया, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की संभावित उम्मीदवार मुजफ्फरपुर की महापौर, मसौदा मतदाता सूची के अनुसार एक विधानसभा क्षेत्र के दो अलग-अलग बूथ से संबंधित दो मतदाता पहचान पत्र रखती हैं। हैरानी की बात यह है कि उनके परिवार के दो सदस्यों के पास भी एक ही विधानसभा क्षेत्र के दो अलग-अलग बूथ के दो मतदाता पहचान पत्र हैं।’’
तेजस्वी ने यह भी पूछा, ‘‘ऐसी विसंगति कैसे हुई? इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए?’’
चंडीगढ़ मेयर चुनाव का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा, "वहां CCTV के बावजूद बीजेपी पकड़ी गई, तो चुनाव आयोग ने CCTV ही हटा दिए. देश की जनता सब समझ रही है - चुनाव आयोग सिर्फ बीजेपी का साथ दे रहा है, विपक्ष के वोट घटा रहा है और एक ही विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए दो EPIC नंबर बना रहा है।"
| Tweet![]() |